नेशनल लोड डिस्पैच सेंटर एनएलडीसी एक नोडल एजेंसी है, जो सीईआरसी (पीएसडीएफ) अधिनियम, २०१४ के तहत योजना का कार्यान्वयन करती है। नोडल एजेंसी के कार्य निम्नानुसार हैं:
- निगरानी समिति और मूल्यांकन समिति के लिए सचिवालय के रूप में कार्य करना।
- निगरानी समिति द्वारा समय-समय पर प्रक्रिया के अनुरुप पीएसडीएफ से विमोचन एवं संवितरण के लिए विस्तृत प्रक्रिया तैयार करना।
- मूल्यांकन समिति और निगरानी समिति की प्रत्येक बैठक में किए गए कारोबार का रिकॉर्ड रखना।
- बजट की तैयारी, पीएसडीएफ सार्वजनिक खाते की प्राप्तियों/वितरण के लेखांकन के लिए विस्तृत प्रक्रिया तैयार करना तथा निगरानी समिति के अनुमोदन के उपरांत लेखा-परीक्षण करना।
- पीएसडीएफ की वार्षिक रिपोर्ट तैयार करना।
- निगरानी समिति एवं मूल्यांकन समिति द्वारा दिये गए इस प्रकार के अन्य कार्य करना।